9981665001

INDEPENDENCE DAY 2021

सभी देशवासियों को शुद्धि नशा मुक्ति केंद्र की ओर से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं । यह वह दिन है जिस दिन हमारे देशवासियों को अंग्रेजों से आजादी मिली थी पर आज भी हमारे करोड़ों देशवासी मादक पदार्थों के गुलाम बने हुए हैं और चाह कर भी उससे स्वतंत्र नहीं हो पा रहे हैं। इन मादक पदार्थों की गुलामी हमारे देश के लाखों लोगों के जीवन की बलि प्रतिवर्ष ले रही है, सर्वे के आंकड़ों के अनुसार प्रतिवर्ष आपसे हमारे देश में शराब से लगभग 5 लाख और तंबाकू से 20 लाख मौतें होती हैं इसके अलावा करोड़ों लोग इन मादक पदार्थों की गुलामी के कारण प्रतिवर्ष गंभीर बीमारियों से ग्रसित होते हैं जिनमें कैंसर, अस्थमा, टीवी, लिवर डैमेज, पागलपन आदि सैकड़ों बीमारियां है। मादक पदार्थों की यह गुलामी हमारे देश में भारी तबाही मचा रही है इन पदार्थों का गुलाम पीड़ित व्यक्ति एक विनाशात्मक प्रवत्ति का हो जाता है, जो खुद के जीवन में, परिवार के जीवन में और समाज में भारी तबाही मचाता है। एक सर्वे के आंकड़े के अनुसार लगभग 45% अपराधों के पीछे मुख्य कारण नशा है। हमारे देश में केंद्रीय मंत्रालय के सर्वे के अनुसार लगभग 28 करोड लोग किसी ना किसी तरह के मादक पदार्थ का सेवन कर रहे हैं जिसमें से साढे 7 करोड़ लोग गंभीर स्थिति में आ गए हैं। यह बहुत बड़ी आबादी है क्योंकि यह साढे सात करोड़ लोग अकेले पीड़ित नहीं है इनके परिवार भी इनके साथ इस पीड़ा को भोग रहे हैं। आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आइए हम सब लोग संकल्प लें कि इन मादक पदार्थों की गुलामी से खुद को और अपने देशवासियों को निकालने के लिए और इस गुलामी से होने वाली पीड़ा और नुकसान से बचाने के लिए हम एक बड़ी लड़ाई लड़ेंगे। संकल्प लीजिए ना मैं खुद नशा करूंगा ना किसी और को करने दूँगा। जय हिंद,जय भारत।
राजीव तिवारी, एडिक्शन काउंसलर, शुद्धि नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र भोपाल, इंदौर, रायपुर, बिलासपुर।